Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में CRPF जवान की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद FIR दर्ज

कश्मीर में CRPF जवान की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद FIR दर्ज

जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवान की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद अब गुरुवाल को पुलिस ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है. सीआरपीएफ ने इस मामले में शिकायत की थी. CRPF के कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने इस मामले में कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सजा होगी.

Advertisement
  • April 14, 2017 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवान की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद अब गुरुवाल को पुलिस ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है. सीआरपीएफ ने इस मामले में शिकायत की थी. CRPF के कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने इस मामले में कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सजा होगी.
 
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की शिकायत के बाद जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है , कानून अपना काम करेगा और जल्द से जल्द दोषियों को सजा दी जाएगी.
 
वहीं डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भी कहा कि जवानों को पिटने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जवानों ने इस मामले में कितना सब्र रखा यह भी देखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पिटाई करने वाले युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 
बता दें कि हाल ही में सीआरपीएफ के एक जवान का कश्मीर के युवकों के लात-घूसों का शिकार होने की खबर सामने आई थी. एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक जवान पर कश्मीरी युवक लात मार रहे हैं और पत्थर से भी हमला कर रहे हैं.
 
 
रविवार को श्रीनगर में हुए चुनाव के बाद ड्यूटी से लौट रहे जवान के साथ युवक वीडियो में बदसलूकी करते दिख रहे हैं. साफ दिख रहा है कि कश्मीरी युवक जवान पर पत्थर फेंक रहे हैं और लात मार रहे हैं.

 

Tags

Advertisement