नई दिल्ली: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए नागपुर पहुंचे पीएम मोदी ने मनकापुर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में आयोजित जनसभा में कहा कि बाबा साहब से जहर पीकर अमृत वर्षा की.
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 तक देश को कोई गरीब बेघर नहीं रहने की बात कही. पीएम ने कहा लोगों का जीवन अगर संतुलित होता है तो वो हर किसी का ताकत बन जाता है. इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस और राज्य के अन्य बड़े नेता पीएम की अगुवाई में लगे रहे. इससे पहले पीएम मोदी ने दीक्षा भूमि से निकलने के बाद पीएम मोदी ने नागपुर के कोराडी पहुंचे, जहां उन्होंने नव निर्मित कोराडी थर्मल पावर स्टेशन का उद्घाटन किया.
– एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे दीक्षा भूमि पहुंचे, जहां उन्होंने अनुयायियों के साथ प्रार्थना भी की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के सीएम और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी साथ रहे.
इसके बाद वे विकास परियोजनाओं में आईआईटी, आईआईएम, एम्स, कोडारी थर्मल पावर स्टेशन व अन्य विकास परियोनाओं की शुरुआत करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. नागपुर दौरे को लेकर पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर बताया था.