नई दिल्ली : दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह ने जीत दर्ज की और आम आदमी पार्टी यहां तीसरे नंबर पर आकर सिमट गई. आप की इस करारी हार के बाद बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है.
वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि उपचुनाव में हुई करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और फिर से चुनाव लड़ना चाहिए.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी की दिल्ली इकाई प्रभारी श्याम जाजू ने कहा है कि रजौरी गार्डन उपचुनाव एमसीडी चुनाव के लिए सेमीफाइनल की तरह था. इस चुनाव से यह साफ हो गया कि दिल्ली की जनता का क्या मूड है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता एमसीडी चुनाव में भी आप को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी राज्य में अरविंद केजरीवाल के काम से दुखी हैं और रजौरी गार्डन उपचुनाव से साफ हो गया कि अब लोगों ने केजरीवाल को पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने आप को खारिज कर दिया है और अब पार्टी को एमसीडी चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि रजौरी गार्डन सीट पर पहले आम आदमी पार्टी के ही विधायक जनरैल सिंह थे, उन्होंने पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था.
राजौरी गार्डन में बीजेपी-अकाली उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने करीब 15 हजार वोटों से जीत हासिल की है. जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस की मीनाक्षी चंदेला को 25950 वोट मिले और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 10243 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.