लखनऊ: योगी सरकार ने आज एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिससे यूपी में आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सीएम योगी गुरुवार को एडवांस लाइफ सपोर्ट एबुंलेंस को हरी झंढी दिखा दी है. जो निशुल्क और जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस है. इस एबुंलेंस से गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाएगा.
एबुंलेंस की सुविधा यूपी के सभी जिलों में मिलेगी. इस एबुलेंस का लाभ गंभीर बीमारी और सड़क हादसे और प्रसव के गंभीर मामलों में भी इस सुविधा का लाभ मिलेगी. यूपी के बाहर भी दिल्ली के एम्स या पीजीआई चंडीगढ़ तक ये एंबुलेंस जा सकती है. बशर्ते मरीज यहां से 200 किमी के दायरे में हो. पहले चरण में 150 एंबुलेंस को प्रदेश के 75 जिलों में दौड़ाया जाएगा. खास बात यह है कि यह एंबुलेंस आधुनिक उपकरणों से लैस होगी और क्रिटिकल केयर के लिए अपने आप में एक चलता-फिरता आइसीयू होगी.
योगी सरकार के नए फैसले में क्या ?
विभागों के प्रेजेंटेंशन के दौरान सीएम योगी ने आदेश दिया है कि भू माफिया के खिलाफ टास्क फोर्स बनाई जाए. ये टास्क फोर्स मुख्य सचिव कमिश्नर और डीएम की देखरेक में काम करेगी. इसके अलावा जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज ऑनलाइन किए जाएंगे. भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए योगी सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. बर्थ औऱ डेथ सर्टिफिकेट समय पर मिले इसका इंतजाम किया जाएगा. राशनकार्ड बनाने में होने वाली धांधली को भी सरकार खत्म करेगी.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आरक्षण पर एक बड़ा फैसला किया है. अब यूपी में निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के पीजी कोर्स में आरक्षण का नियम नहीं लागू होगा. इस कोर्स में आरक्षण लागू करने का फैसला अखिलेश सरकार ने किया था.
अधिकारियों के साथ रात भर बैठक कर रोज नए फैसले रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम महिलाओं के लिए सामूहिक विवाह करान का भी फैसला किया है. इसके अलावा राज्य में फर्जी बीपीएल और राशन कार्ड बनवाने लोगों पर भी नकेल कसने का फैसला किया है. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि अपनी पहली कैबिनेट की बैठक मे किसानों का कर्ज माफ और गेहूं खरीदने का फैसले पर योगी सरकार खूब वाहवाही बटोर रही है. 80 लाख मी़ट्रिक टन गेहूं खरीदने के लिए 5 हजार क्रय केंद्र खोले जाने का निर्णय लिया है. वहीं दूसरी कैबिनेट में योगी सरकार ने 24 घंटे बिजली और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से आलू खरीदने का फैसला किया है. जो किसानों के लिए बड़ी राहत की बात मानी जा रही है.