Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- हमें नहीं पता कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में कहां हैं

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- हमें नहीं पता कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में कहां हैं

भारतीय पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें नहीं पता है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में कहां हैं, किस हालत में हैं. भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान ने अभी तक कुलभूषण जाधव और उसके लोकेशन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है.

Advertisement
  • April 13, 2017 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: भारतीय पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें नहीं पता है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में कहां हैं, किस हालत में हैं. भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान ने अभी तक कुलभूषण जाधव और उसके लोकेशन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. 

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार ने दुतावास के जरिये 13 बार अनुरोध किया, अपने पूर्व अधिकारी के बारे में जानकारी लेनी चाही, वाबजूद इसके पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार को कुछ भी नहीं बताया.
 
 
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान के उच्चायुक्त को साफ तौर पर बता दिया गया है कि कुलभूषण को अपहरण करके पाकिस्तान ले जाया गया है. साथ ही तथाकथित मिलिट्री कोर्ट ट्रायल में उसके खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया गया है.
 
विदेश मंत्रालय का कहना है कि कुलभूषण जाधव भारत के पूर्व नौसैनिक अधिकारी हैं, इस बात की जानकारी पाकिस्तान को उसी समय दे दी गई थी, जिस वक्त भारत को पता चला था कि कुलभूषण पाकिस्तान की अवैध कस्टडी में हैं.  
 
 
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमने खुले तौर पर ये कहा है कि कुलभूषण की सजा कानून और न्याय एवं अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के खिलाफ हैं. उनके खिलाफ किया गया ट्रायल हास्यास्पद है. कुलभूषण केवल अपने परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है, देश की भावनायें उनके साथ हैं. हमारी कोशिश है कि हमने कुलभूषण को बचाने के लिए जो लक्ष्य रखा है, उस सिलसिले में हम बात कर रहे हैं.
 
आपको बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी सजा सुनाई थी. कुलभूषण को पिछले साल बलूचिस्तान प्रांत में गिरफ्तार किया गया था. 

Tags

Advertisement