कर्नाटक में बीजेपी को तगड़ा झटका, सत्ता के ख्वाब देख रही BJP ने दोनों सीटें हारी

बेंगलुरु : कर्नाटक में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस का जादू बरकार रहा. यहां कांग्रेस ने दोनों सीटों पर फिर से कब्जा कर लिया है.    कर्नाटक के नंजांगुद से कांग्रेस प्रत्याशी कलाले एन केशवमूर्ति ने जीत हासिल कर ली. कलाले एन केशवमूर्ति ने यहां बीजेपी के पूर्व मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद को […]

Advertisement
कर्नाटक में बीजेपी को तगड़ा झटका, सत्ता के ख्वाब देख रही BJP ने दोनों सीटें हारी

Admin

  • April 13, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : कर्नाटक में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस का जादू बरकार रहा. यहां कांग्रेस ने दोनों सीटों पर फिर से कब्जा कर लिया है. 
 
कर्नाटक के नंजांगुद से कांग्रेस प्रत्याशी कलाले एन केशवमूर्ति ने जीत हासिल कर ली. कलाले एन केशवमूर्ति ने यहां बीजेपी के पूर्व मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद को हराया है. वहीं दूसरी ओर गुंडलूपेट सीट से कांग्रेस की गीता महादेव प्रसाद ने अपनी जीत दर्ज कराई है. गीता महादेव प्रसाद ने बीजेपी के सी एस निरंजनकुमार को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर सीट पर कब्जा कर लिया है.
 
गुंडलूपेट सीट पर सहकारिता मंत्री महादेव प्रसाद के निधन के बाद से यह सीट खाली थी. वहीं कर्नाटक के नंजांगुद सीट पर मंत्रालय से हटाये जाने के बाद कांग्रेस में चले गए श्रीनिवास प्रसाद के इस्तीफे के कारण उपचुनाव अनिवार्य हो गया था.
 
वहीं कर्नाटक में दोनों सीटों पर मिली हार के बाद बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम अपना सिर झुकाते हैं और लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं.
 
अलगे लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की सत्ता का ख्वाब देख रही बीजेपी के लिए यह बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है. पूरे देश में बीजेपी की लहर को देखते हुए कर्नाटक की ये दोनों सीटें खोना आने वाली लोकसभा चुनाव में बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा सकता है. कर्नाटक में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. 
 
इस चुनाव में मिली हार को देखते हुए यह कहना बड़ा मुश्किल हो गया है कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में अपना डंका बजा पाएगी या नहीं यह तो अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.

Tags

Advertisement