Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में 12 करोड़ की 3 किलो हेरोइन बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में 12 करोड़ की 3 किलो हेरोइन बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी में इन दिनों हेरोइन के साथ लोगों को गिरफ्तार करने के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में पुलिस ने तीन किलोग्राम हेरोइन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से जब्त की गई इन हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Advertisement
  • April 13, 2017 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों हेरोइन के साथ लोगों को गिरफ्तार करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में पुलिस ने तीन किलोग्राम हेरोइन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से जब्त की गई इन हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब पुलिस इस पर यह जांच कर रही है कि कहीं आरोपियों के पाकिस्तान और बांग्लादेश में इन मादक पदार्थ स्मगलर के साथ किसी तरह का संबंध तो नहीं है.
 
वहीं डीसीपी (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बरेली के हैं. आरोपी की पहचान मोहम्मद जफर और परवेज सैफी के रूप में हुई है. दोनों को रोड दरियागंज स्थित घाटा मस्जिद के पास से 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया है.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जफर के बैग से 2 किलोग्राम हेरोइन और सैफी के बैग से 1 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है.

Tags

Advertisement