नई दिल्ली: वो आधी रात में मंत्रियों और अफसरों की क्लास लेता है. वो आधी रात में गुंडागर्दी और करप्शन के खिलाफ मुहिम चलाता है. वो आधी रात में किसानों और गरीबों के विकास के लिए योजनाएं बनाता है. हम बात कर रहे हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिनके ताबड़तोड़ फैसलों का सिलसिला जारी है.
योगी को क्यों कहा जा रहा है यूपी का मिडनाइट मसीहा. आधी रात में पुलिसिया गश्त की ये तस्वीरें यूपी की राजधानी लखनऊ की हैं.देखिए यूपी पुलिस के आला अफसर कैसे रात में लखनऊ की सड़कें खंगाल रहे हैं. इस मिशन की अगुवाई कर रहे हैं खुद लखनऊ जोन के आईजी पुलिस सतीश गणेश.साथ में हैं लखनऊ के डीआजी प्रवीण कुमार, एसपी विजय ढुल और गोमतीनगर के सीओ सत्यसेन यादव.
देखिए रात के वक्त ये तमाम पुलिसवाले कैसे लखनऊ की सड़कों पर कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. पुलिस टीम ने गोमतीनगर के पॉश इलाकों और मार्केट के कई चक्कर लगाए.वहां मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की उनकी तलाशी ली और नसीहतें भी दीं. करीब दो घंटे तक लखनऊ पुलिस इसी तरह राजधानी की सड़कों पर घूमती रही. स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनती रही. महिलाओं की शिकायत थी शाम होते ही इलाके में चेन स्नैचिंग का खतरा बढ़ जाता है.
यूपी के कई शहरों में इन दिनों पुलिस टीम रात में इसी तरह गश्त कर रही है. मकसद है राज्य के गुंडे-मवालियों पर नकेल कसना.क्योंकि योगी सरकार ने साफ साफ कह दिया है कि कानून से खेलने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए.दरअसल मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक सबको दिन रात काम में झोंक रखा है.
खुद योगी आधी आधी रात में मंत्रियों अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. अलग अलग विभागों का प्रेजेंटेशन ले रहे हैं. मंगलवार रात भी योगी आदित्यनाथ की मिडनाइड कैबिनेट में कई मंत्रियों ने अपने अपने विभाग को ऐक्शन प्लान योगी के सामने रखा. मंगलवार रात की बैठक में भी योगी सरकार ने कई बड़े फैसलों लिए.खास कर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए पिछली सरकार की उन योजनाओं को पलटा जा रहा है जिसे समाजवादी नाम से चलाया जा रहा है.