जिस इंस्पेक्टर के वजन का शोभा डे ने उड़ाया था मजाक, उसका 15 किलो वजन हुआ कम

महाराष्ट्र: पिछले दिनों मुंबई की लेखिका शोभा डे ने मोटापे से परेशान एक इंस्पेक्टर पर कटाक्ष किया था. मगर शोभा डे के एक ट्वीट ने मोटापे से परेशान एक इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी बदल दी है. खबर आ रही है कि महज महीने भर के इलाज के बाद  मोटापे से परेशान इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत […]

Advertisement
जिस इंस्पेक्टर के वजन का शोभा डे ने उड़ाया था मजाक, उसका 15 किलो वजन हुआ कम

Admin

  • April 12, 2017 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

महाराष्ट्र: पिछले दिनों मुंबई की लेखिका शोभा डे ने मोटापे से परेशान एक इंस्पेक्टर पर कटाक्ष किया था. मगर शोभा डे के एक ट्वीट ने मोटापे से परेशान एक इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी बदल दी है. खबर आ रही है कि महज महीने भर के इलाज के बाद  मोटापे से परेशान इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत का का वजन 15 किलो कम हो गया है. इतना ही नहीं, वे बीते तीन दिन से ड्यूटी भी कर रहे हैं. 

सर्जरी के पहले 182 किलो वजन वाले इंस्पेक्टर जोगावत के मुताबिक, मैं बहुत फिट महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर के द्वारा जो मुझे निर्देश दिया गया है उसका मैं पालन करता हूं. मैं खाने-पीने में भी ध्यान रखता हूं और घंटों टहलता हूं. मेरे स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है और मेरा वजन भी कम हो रहा है.
 
 
बताया जा रहा है कि डॉ लकड़ावाला ने इंस्पेक्टर का मुंबई के सैफी अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक बैन्डेड रॉक्स गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी किया है. इनका कहना है कि एक साल पूरा होते ही इंस्पेक्टर का वजन घटकर मात्र 100 किलोग्राम रह जाएगा.
 
डॉ. लकड़वाला के मुताबिक, इंस्पेक्टर के स्वास्थ्य में गजब का सुधार हो रहा है. जैसी हमें उम्मीद थी डायबिटिज और मोटापा दोनों नियंत्रण में है. हम ये मान कर चल रहे हैं कि अगले एक या दो महीने में 15 किलो वजन और घटेगा और करीब एक साल में 80 किलो वजन कम जाएगा. 
 
आगे उन्होंने कहा कि मोटापे की वजह से डायबिटीज, हायपरटेंशन, नींद की कमी और दूसरी बीमारियों से जूझ रहे इंस्पेक्टर जोगावत को जल्द ही इनसे निजात मिल जाएगी. 
 
 
आपको बता दें कि ये इंस्पेक्टर वहीं हैं, जिन्हें लेकर लेखिका शोभा डे ने एक ट्वीट किया था. शोभा ने मुंबई के नगर निगम चुनाव में जोगावत की एक तस्वीर के साथ मतदान में सुरक्षा को लेकर एक ट्वीट किया था. 
 
साथ ही आपको ये भी बता दें कि शोभा डे के ट्वीट के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी और इंस्पेक्टर जोगावत को इलाज के कई ऑफर मिले थे. अभी ये इंस्पेक्टर एमपी के नीमच में कार्यरत हैं. 

Tags

Advertisement