इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों ने डूबते पाकिस्तानी फौजियों की बचाई जान

हिंदुस्तान के बेटे कुलभूषण जाधव को फांसी देने पर आमादा पाकिस्तान को ये खबर जरूर देखनी चाहिए और अगर भारत की दरियादिली देखकर पाकिस्तान का रुख नहीं बदला तो उसे चुल्लूभर पानी में डूब मर जाना चाहिए.

Advertisement
इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों ने डूबते पाकिस्तानी फौजियों की बचाई जान

Admin

  • April 12, 2017 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हिंदुस्तान के बेटे कुलभूषण जाधव को फांसी देने पर आमादा पाकिस्तान को ये खबर जरूर देखनी चाहिए और अगर भारत की दरियादिली देखकर पाकिस्तान का रुख नहीं बदला तो उसे चुल्लूभर पानी में डूब मर जाना चाहिए. समंदर में जब पाकिस्तानी मरीन के जवानों की जान सांसत में फंसी तो इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान उनके लिए फरिश्ते बनकर आए और पाकिस्तान के 2 कमांडोज़ को गहरे समंदर में डूबने से बचा लिया. ये खबर 9 अप्रैल की बताई जा रही हैं.
 
 
दरअसल गुजरात के तटीय इलाके में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास पाकिस्तानी मैरीटाइम की बोट डूब गई और बोट पर सवार कमांडोज समंदर के गहरे पानी में डूबने लगे. तभी इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान उनके लिए देवदूत बनकर आए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कोस्ट गार्ड ने गुजरात के ओखा एरिया में तुरंत अपने शिप और हेलिकॉप्टर की मदद से बचाव ऑपरेशन चलाया. 
 
 
इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपना एक जहाज भी पाकिस्तानी जवानों की मदद के लिए भेजा और भारत के दरियादिल जांबाजों ने पाकिस्तान के 2 कमांडोज को महफूज बचा लिया. पाकिस्तानी मरीन कमांडोज को डूबने से बचाने के बाद इंडियन कोस्टगार्ड के जवान इन्हें लेकर अपने जहाज में आए. इनका इलाज करवाया और खाने-पीने की चीजें भी दीं.
 
 
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी मैरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी ने इस मदद के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड का शुक्रिया अदा किया है. जाहिर है भारत की ये नेकनीयती बेशर्म पाकिस्तान के लिए आंखें खोलने वाली है. क्योंकि एक तरफ कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाकर पाकिस्तान ने अपनी बदनीयती का मुजाहिरा किया है.
 
 
वहीं दूसरी तरफ समंदर में डूबते पाकिस्तानी कमांडोज को बचाकर कोस्ट गार्ड के जवानों ने हमेशा की तरह भारत की दरियादिली का परिचय दिया है. ऐसे में अब पाकिस्तान को भारत के बेटे कुलभूषण को रिहा करने में जरा सी भी देर नहीं करनी चाहिए.

Tags

Advertisement