Advertisement

एक और मौत में व्यापम का कनेक्शन!

नई दिल्ली. व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हुए घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश के बाद एक और मौत का कनेक्शन व्यापम घोटाले से जोड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार साल 2011 में इंदौर मेडिकल कॉलेज के छात्र महेंद्र सिंह की मौत का कारण भी यही था. महेंद्र सिंह की मौत 2011 […]

Advertisement
  • July 11, 2015 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हुए घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश के बाद एक और मौत का कनेक्शन व्यापम घोटाले से जोड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार साल 2011 में इंदौर मेडिकल कॉलेज के छात्र महेंद्र सिंह की मौत का कारण भी यही था.

महेंद्र सिंह की मौत 2011 में सड़क दुर्घटना में हुई थी. अब बताया जा रहा है कि व्यापम को लेकर महेंद्र सिंह से एसआईटी ने पूछताछ की थी. पिछले दिनों इस घोटाले से संबंधित कई मौतों की खबर सामने आई थी.

व्यापम घोटाले में लगातार हो रहीं मौतों का सच क्या है?

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने व्यापम घोटाले से जुड़े सभी मामले सीबीआई को सौंप दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को नोटिस जारी कर दिया है. मामले पर 24 जुलाई को अगली सुनवाई होगी, इस दौरान सीबीआई अपना पक्ष रखेगी.

हर मौत को व्यापमं से जोड़ देना सरासर गलत: शिवराज

Tags

Advertisement