श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना को आए दिन नई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जवानों को केवल आतंकियों से ही नहीं बल्कि वहां रहने वाले लोगों से भी आए दिन निपटना पड़ता है.
हाल ही में सीआरपीएफ के एक जवान का कश्मीर के युवकों के लात-घूसों का शिकार होने की खबर सामने आई है. एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक जवान पर कश्मीरी युवक लात मार रहे हैं और पत्थर से भी हमला कर रहे हैं.
रविवार को श्रीनगर में हुए चुनाव के बाद ड्यूटी से लौट रहे जवान के साथ युवक वीडियो में बदसलूकी करते दिख रहे हैं. साफ दिख रहा है कि कश्मीरी युवक जवान पर पत्थर फेंक रहे हैं और लात मार रहे हैं.
इतना सब कुछ होने के बाद भी जवान ने युवकों के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की. जवान चुपचाप चलता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बडगाम इलाके की है.
वीडियो के जवाब में सीआरपीएफ के जवानों ने कहा है कि उस वक्त उस वक्त उनके लिए चुनाव के दौरान ईवीएम को सेफ रखना जरूरी था, ना कि युवकों को जवाब देना.
बता दें कि रविवार को श्रीनगर में लोकसभा उपचुनाव के दौरान हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी. रविवार को वोटिंग के दौरान कई जगह पर लोगों ने पत्थरबाजी की थी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों को फायरिंग करनी पड़ी थी और इस कार्रवाई में 8 लोगों की मौत हो गई थी.