दिल्ली MCD चुनाव: गड़बड़ी से बचने के लिए आयोग ने बदली निशान लगाने वाली अंगुली

अभी तक चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा या फिर नगर निगम का हो मतदान की स्याही हमेशा बाए हाथ की मध्यमा अंगुली पर ही लगती रही है लेकिन इस बार दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों में यह स्याही बाएं हाथ की अनामिका अंगुली में लगेगी.

Advertisement
दिल्ली MCD चुनाव: गड़बड़ी से बचने के लिए आयोग ने बदली निशान लगाने वाली अंगुली

Admin

  • April 12, 2017 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अभी तक चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा या फिर नगर निगम का हो मतदान की स्याही हमेशा बाए हाथ की मध्यमा अंगुली पर ही लगती रही है लेकिन इस बार दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों में यह स्याही बाएं हाथ की अनामिका अंगुली में लगेगी.
 
दरअसल दो दिन पहले दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के बाद वहां के मतदाताओं के बाएं हाथ की मध्यमा अगुली पर स्याही लगाई गई. यह स्याही इतनी गाढ़ी है कि लंबे वक्त तक अंगुली पर इसका निशान रहता है. यही वजह से कि पिछले कई दिनों से राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी सोच रहे थे कि क्या किया जाए. उन्हें शक था कि इस स्याही की वजह से दिल्ली में 23 अप्रेल को होने वाले एमसीडी के चुनाव में कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए.
 
इसी वजह से राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव गिरिश पांडेय ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ (रिटर्निग ऑफिसर) और वार्डो के एआरओ (असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर) को लिखित आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत स्याही मतदाताओं की मध्यामा की जगह अनामिक अंगुली पर लगाने को कहा गया है. इसके अलावा मतदान केंद्रों को धूम्रपान और तंबाकू मुक्त रहित रखने का फैसला किया है. ये आदेश अधिकारियों सहित मतदाताओं के लिए भी लागू होंगे.
 
गिरिश पांडेय ने आगे कहा कि राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग नियम नहीं रख सकते हैं. इसलिए सभी 272 वार्डो के लिए एक ही आदेश जारी कर दिया गया है. इससे मतदान में गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी.

Tags

Advertisement