साल भर में कश्मीर की स्थिति में काफी बदलाव दिखेंगे : राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगले एक साल में कश्मीर में आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे, और राज्य बदला हुआ नजर आएगा. मुंबई में एक पुरस्कार समारोह में गृहमंत्री सिंह ने कहा कि आप एक साल में बदला हुआ कश्मीर देखेंगे.

Advertisement
साल भर में कश्मीर की स्थिति में काफी बदलाव दिखेंगे : राजनाथ सिंह

Admin

  • April 12, 2017 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगले एक साल में कश्मीर में आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे, और राज्य बदला हुआ नजर आएगा. मुंबई में एक पुरस्कार समारोह में गृहमंत्री सिंह ने कहा कि आप एक साल में बदला हुआ कश्मीर देखेंगे. इससे फर्क नहीं पड़ता कि यह बदलाव कैसे आएगा. ये निश्चित है कि कश्मीर में एक साल में बदलाव आएगा.
 
मुंबई में आयोजित लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवार्डस समारोह में गृहमंत्री ने कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें पथराव करने वालों का समर्थन नहीं करना चाहिए. 
 
राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ रावत के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. राजनात सिंह ने कहा कि वो सैन्य प्रमुख के बयान से सहमत हैं.
 
कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस हद तक भी जाने की जरूरत होगी उस हद तक जाएंगे लेकिन कुलभूषण जाधव को हम बचाएंगे. 
गृहमंत्री ने ये भी कहा कि अगर कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए उन्हें ये मुद्दा अंतराष्ट्रीय मंच पर भी उठाना पड़ा तो वो इसे उठाएंगे. 
 
मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान प्रशासन का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान का कहना है कि कुलभूषण जाधव के पास भारत का वैध पासपोर्ट था. मुझे लगता है कि अगर वो जासूस होता तो वो भारत का पासपोर्ट अपने पास नहीं रखता.

Tags

Advertisement