नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने एमसीडी चुनाव से ठीक पहले कई मुश्किलें आकर खड़ी हो चुकी हैं. पहले असम की एक कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया तो अब दिल्ली की आप सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच दर्ज कर ली है.
दिल्ली सीएम केजरीवाल अपने मंत्री के बचाव में आ चुके हैं. उन्होंने सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए ट्वीट किया कि वह डटे रहें और टूटे नहीं, ईश्वर का साथ है उनके पास. केजरीवाल ने कहा, ‘आपने कई बड़े माफ़िया से पंगा लिया है. आपको तोड़ने के लिए CBI जैसे सब हथियार इस्तेमाल करेंगे. डटे रहना, टूटना मत, ईश्वर आपके साथ है.’
क्या है मामला ?
केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर हवाला कारोबारियों से संबंध होने के आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ हवाला जरिए कालाधन सफेद करने और करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप है.
बता दें कि सत्येंद्र जैन 2013 और 2015 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में उन्होंने एक बार भी नहीं बताया कि उनकी पत्नी पूनम जैन की कितनी हिस्सेदारी अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड और इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड में है.
हालांकि सत्येंद्र जैन ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा है कि उनका संबंध हवाला कारोबारियों से नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियों की जांच में उनका नाम सामने आया है, जिनसे वह पहले जुडे थे और अब इसी को आधार बनाकर उनको समन किया गया.