बिजनौर: ट्रिपल तलाक को लेकर देशभर में पिछले कई दिनों से बहस जारी है. ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर आए दिन पक्ष और विपक्ष में बोलने वालों की जमात एक दूसरे पर चीखती चिल्लाती नजर आती है.
इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक पर अपनी राय रखी है.
बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक ने कहा है कि मुस्लिम पर्सनल बोर्ड अगले एक से डेढ़ साल में खुद ही ट्रिपल तलाक की प्रथा को खत्म कर देगा. कल्बे सादिक ने ये भी कहा कि मुसलमानों को बीख खाने से बचना चाहिए.
सभा को संबोधित करते हुए कल्बे सादिक ने कहा- महिलाओं के लिहाज से तीन तलाक की प्रथा गलत है लेकिन ये समुदाय का निजी फैसला मामला है और हम खुद ही इसे एक से डेढ़ साल में सुलझा लेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. बीफ के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि इस्लाम में बीफ खाने की इजाजत नहीं है और मुसलमानों को बीफ नहीं खाना चाहिए.