Advertisement

मोदी के ‘महाबली’ योगी का मास्टर स्ट्रोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सांसदों से हनुमान की तरह काम करने को कहा है. हनुमान जयंती के मौके पर मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों से कहा कि जिस तरह लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान खुद जड़ी-बूटी लेने निकल पड़े थे उसी तरह आप भी जनता के लिए खुद से आगे बढ़कर काम करें.

Advertisement
  • April 11, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सांसदों से हनुमान की तरह काम करने को कहा है. हनुमान जयंती के मौके पर मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों से कहा कि जिस तरह लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान खुद जड़ी-बूटी लेने निकल पड़े थे उसी तरह आप भी जनता के लिए खुद से आगे बढ़कर काम करें.
 
सांसदों का तो नहीं पता लेकिन यूपी की योगी सरकार ने मोदी की नसीहत गांठ बांध ली है. और हनुमान की तरह एक के बाद बड़े फैसलों को अंजाम तक पहुंचाने में जुट गए हैं. पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने यूपी के दो करोड़ से भी ज्यादा किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था.
 
दूसरी कैबिनेट बैठक में योगी के एजेंडे में किसानों का हित सबसे ऊपर रहा. खास कर गन्ना और आलू पैदा करने वाले किसानों के लिए योगी कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए हैं. यूपी के किसानों को योगी सरकार से दोहरा तोहफा मिला है. गन्ना किसानों को अब अपने बकाये के लिए चीनी मिलों के मनमाने रवैये से मुक्ति मिलेगी और आलू पैदा करने वाले किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए सरकार या सिस्टम का मुंह नहीं जोहना होगा.
 
आपको बता दें कि गेहूं की खरीद के लिए पहले ही आदेश जारी किये जा चुके हैं.अब आलू की खरीद के लिए राज्य में ज्यादा से ज्यादा क्रय केंद्र खोलने का इरादा है. यूपी में गन्ना किसानों की हालत किसी से छिपी नहीं.
 
देश में सबसे ज्यादा गन्ना पैदा करने वाले प्रदेश के किसानों को चीनी मिलों से भुगतान के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि योगी सरकार की कैबिनेट ने तय किया है कि योगी का आदेश है कि जो भी चीनी मिल ऐसा नहीं करते उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
 
योगी सरकार शुरू से ही यूपी में भष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था की बात करती रही है. अब भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है. कैबिनेट बैठक में करप्शन के मुद्दे पर भी कड़े फैसले लिए गए. योगी सरकार ने तय किया है कि राज्य के विकास प्राधिकरणों के काम-काज में पारदर्शिता लाई जाएगी.योगी की कैबिनेट ने पीसीएस के परीक्षार्थियों को भी बड़ी राहत दी है.
 
ऐसे प्रतियोगी जो उम्र के चलते दूसरा अटेम्ट नहीं दे पा रहे थे उन्हें साल 2013 से दूसरा अटेम्प्ट देने का फैसला लिया गया है. सूबे में स्वास्थ्य के बंदोबस्त को लेकर भी योगी सरकार पूरी तरह सचेत है. यूपी में इंसेफ्लाइटिस और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए बचाव पर जोर दिया जाएगा. इसके लिए शहरों से लेकर गांवों तक फॉगिंग करवाने से लेकर सीएमओ, सीएमएस और डीएम की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है.इसके अलावा यूपी में खनन माफिया से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी की जा रही है.
 
योगी सरकार ने राज्य में अवैध को रोकने के लिए टास्क फोर्स के गठन का फैसला किया है. योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. वो ये कि अब यूपी के मंत्री और अफसर सरकारी फाइलें निपटाने के लिए घर नहीं ले जा सकते.उन्हें दफ्तर में ही सारी फाइलें निपटानी होंगी.
 
खैर अब आपको बताते हैं योगी की उस अन्नपूर्णा योजना के बारे में जिसके तहत यूपी की गरीब जनता को 3 रुपए में नाश्ता और 5 रुपए में खाना देने का ऐलान किया गया है. अन्नपूर्णा भोजनालय की 3 रुपए वाली नाश्ते की थाली में क्या होगा ? 
 

Tags

Advertisement