‘कर्मयोगी’ योगी सरकार के 5 बड़े फैसले

किसानों को आलू के अच्छे दाम मिलेंगे. माफिया राज से मुक्ति मिलेगी. ऐसे ना जाने कितने फैसले जो चंद रोज में योगीराज में हुए. ऐसा लगता है कि योगी पांच साल नहीं, पांच महीने में यूपी को चमकाएंगे. क्या यूपी के लोग भी यही सोचते हैं ?

Advertisement
‘कर्मयोगी’ योगी सरकार के 5 बड़े फैसले

Admin

  • April 11, 2017 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: किसानों को आलू के अच्छे दाम मिलेंगे. माफिया राज से मुक्ति मिलेगी. ऐसे ना जाने कितने फैसले जो चंद रोज में योगीराज में हुए. ऐसा लगता है कि योगी पांच साल नहीं, पांच महीने में यूपी को चमकाएंगे. क्या यूपी के लोग भी यही सोचते हैं  ?
 
इंडिया न्यूज़ के चार रिपोर्टर इसकी पड़ताल कर रहे हैं. हम आप तक यूपी के लोगों की रायपहुंचाएंगे .लेकिन पहले यूपी में गुलाबी गैंग के गदर की ताजा तस्वीरें देख लीजिए.ये है शराबबंदी के लिए सबसे बड़ी जंग. यूपी में मयखानों में आग लगाई जा रही है.
 
शराब के ठेकों को तहस नहस किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के हल्दोनी में महिलाओं और बच्चों ने शराब के ठेके पर धावा बोला. दुकान में रखी शराब की बोतलें सड़क पर फेंक दी. डंडे मारकर बोतलें तोड़ डाली. नोएडा में सेक्टर 49 के बरौला गांव में महिलाओं ने अंग्रेजी और देशी शराब के ठेके पर हल्ला बोला. दुकानों में रखी शराब की पेटियां बाहर फेंक दी शराब की बोतलों में आग लगा दी.
 
मुजफ्फरनगर के अलमासपुर इलाके में महिलाओं ने शराब की दुकानों पर हंगामा किया. योगी आदित्यनाथ सीएम बने तो महिलाओं में शराबबंदी को लेकर उम्मीद जागी है. लेकिन बोतल पर बैन तो बस एक मुद्दा है. योगी सरकार इस वक्त फुल एक्शन में है . धड़ाधड़ फैसले और कार्रवाई के कड़े आदेश, योगी के बढ़ते कदम को कैसे देख रहा है यूपी कितनी बदल रही है. 
 
मुख्यमंत्री बनने के पहले ही दिन से योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में हैं. उनके मंत्री और अफसर भी अलर्ट हैं. बहुत समय के बाद ऐसा दिख रहा है कि यूपी में कानून का राज लौट रहा है. योगी के फैसले पर क्या सोचते हैं यूपी के लोग ? क्या वाकई यूपी में रामराज आने वाला है ?
 
अब हम आपको बारी-बारी से यूपी के लोगों की राय सुनाते हैं. योगी जी वाह योगी जी. दनादन फैसले और विकास के बढ़ते कदम. आप आए तो अवैध बूचड़खाने बंद । सड़क छाप मनचलों पर लगी लगाम. लघु और सीमांत किसानों के 1 लाख तक कर्ज माफ होगा.
 
14 अप्रैल से शहरों और धार्मिक स्थलों में 24 घंटे बिजली, गांवों में 18 घंटे बिजली रहेगी, 5 जून तक यूपी की सभी सड़कों के गड्ढे भरेंगे, सरकार किसानों से 487 रुपए प्रति क्विंटल आलू खरीदेगी, गन्ना किसानों का पुराना भुगतान 4 महीने में अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन, सभी विकास प्राधिकरणों का कैग से ऑडिट का रास्ता साफ होगा.
 

Tags

Advertisement