नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सज़ा सुनाए जाने के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. संसद के दोनों सदनों ने पाकिस्तान की निंदा की है और सरकार ने साफ-साफ कहा है कि अगर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को फांसी दी, तो इसके नतीजे बेहद गंभीर होंगे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भरोसा दिलाया है कि कुलभूषण को बचाने के लिए सरकार सब कुछ करेगी. आखिर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में पूर्व नियोजित हत्या की साज़िश से कैसे बचाएगा हिंदुस्तान ? क्या भारत की चेतावनी पाकिस्तान को समझ में आएगी.
पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद के दोनों सदनों में बयान दिया और कहा कि जाधव को बचाने में सरकार लगी हुई है. सुषमा ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कुलभूषण को फांसी दी गई तो भारत से उसके रिश्ते बिगड़ेंगे और इसके नतीजे भुगतने के लिए वो तैयार रहे.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कुलभूषण जाधव को लेकर बयान दिया है. राजनाथ ने कहा कि न्याय के सिद्धांत को नजरअंदाज करते हुए जाधव को सजा सुनाई गई है. जाधव के साथ इंसाफ होगा, चाहें इसके लिए जो भी करना पड़े, भारत सरकार करेगी.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जाधव को नहीं बचा पाए तो ये सरकार की कमजोरी होगी. उन्होंने पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने पर सवाल भी खड़े कर दिए. पूरा मुल्क कुलभूषण के साथ खड़ा है लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुस्तफा कमाल का कहना है कि पाकिस्तान के फैसले पर भारत का उंगली उठाना ठीक नहीं है.
कुलभूषण प्रकरण के बीच, पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भड़काऊ बयान दिया है और कहा है कि अगर हमारे ऊपर खतरा आता है तो हमारी सेना लड़ने के लिए तैयार है. कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान की तानाशाही के खिलाफ दिल्ली में गुस्सा देखने को मिला और लोगों ने पाक उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया. आज इसी मसले पर देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘टुनाइट विद दीपक चौरसिया’
पूरी खबर के लिए वीडियो पर क्लिक