नई दिल्ली: मोदी सरकार खाने की बर्बादी को लेकर जल्द ही कानून लाने वाली है जिसमें होटल और रेस्त्रां में खाने की एक सीमित मात्रा ही परोसी जा सकेगी. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान भी खाने की बर्बादी का मुद्दा उठाते हुए चिंता जताई थी.
उपभोक्ता-खाद्य और वितरण मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा अगर कोई व्यक्ति दो ही इडली खा सकता है तो उसे चार क्यों परोसी जाती है? ये खाने की बर्बादी है साथ ही लोगों से उस खाने के पैसे लिए जा रहे हैं जो वो खा भी नहीं पाते हैं.
मंत्रालय होटल और रेस्त्रां मालिकों के लिए एक सवालों की लिस्ट भी बनाने जा रहा है जिसमें उनसे पूछा जाएगा कि वो ग्राहकों को कितनी मात्रा में खाना परोसते हैं. रामविलास पासवान ने कहा- होटल और रेस्त्रां मालिक एक्सपर्ट हैं, वो बता सकते हैं कि एक व्यक्ति कितनी मात्रा में खाना खा सकता है. अगर आप चाइनीज रेस्त्रां में जाते हैं तो वो आपको इतना खाना सर्व कर देतें कि आप खा ही नहीं पाते हैं. हम उनसे मीटिंग करेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि खाने की बर्बादी को लेकर पीएम चिंतित हैं इसलिए हम होटल और रेस्त्रां मालिकों को दिशानिर्देश जारी करेंगे जिसमें खाने की मात्रा तय होगी. गौरतलब है कि पिछले महीने मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खाने की बर्बादी का मुद्दा उठाते हुए इसे गरीबों के साथ अन्याय बताया था.