इस्लामाबाद. कुलभूषण जाधव को फांसी के फैसले के बीच पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उनकी सेना किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. नवाज शरीफ पाकिस्तान एयरफोर्स के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत सरकार की ओर से कुलभूषण जाधव को छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश करने का ऐलान किया है.
आज भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया है कि जाधव को छुड़ाने के लिए भारत किसी भी हद तक जाएगा. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कुलभूषण भारत का बेटा है अगर उसे कुछ हुआ तो पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
ऐसा लग रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच सामान्य होते हालात एक बार फिर से तनाव की स्थिति में जाते दिखाई दे रहे हैं.
क्या है नवाज शरीफ ने
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा ‘हम अपने पड़ोसियों के अच्छे संबंध चाहते हैं. पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है. लेकिन हमारे ऊपर कोई खतरा आता है तो हमारी सेना किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार है.
शरीफ ने कहा पाकिस्तान अपने पड़ोसियों से दोस्ती का हाथ बढ़ाता है. हम शांति के साथ अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखेंगे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई जारी है और अभी तक संतुष्टिपूर्ण है.
भारत की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से बयान पर भारत की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखने वाली बात होगी. लेकिन बड़ा सवाल इस बात का है क्या दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के साथ कुलभूषण को छुड़ा आसान काम होगा.