लखनऊ : भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने जासूस बताकर फांसी की सजा सुना दी है, जिसके बाद से ही संसद से लेकर सड़क तक लोग हंगामा कर रहे हैं. जाधव की रिहाई के लिए और पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है.
जहां महाराष्ट्र के नागपुर में लोगों ने पुतले में पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर पुतला जला दिया तो वहीं अब यूपी के लखनऊ में भी लोग पाकिस्तान के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं.
लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के बाहर लोग पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के खिलाफ जुटे हुए लोग जाधव की रिहाई की मांग भी कर रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तान ने जाधव को रॉ का एजेंट बताकर फांसी की सजा सुना दी है, हालांकि पाकिस्तान ने जाधव के खिलाफ ना तो कोई सबूत दिया और ना ही भारतीय उच्चायोग को जाधव से मुलाकात की इजाज़त ही दी.
भारत ने पाकिस्तान के फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए पाक हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को तलब करते हुए इस फैसले को सुनियोजित हत्या बताया है. विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को विरोध पत्र सौंपते हुए बगैर सबूत के सजा सुनाए जाने पर आपत्ति जताई.
इसके अलावा आज संसद में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कुलभूषण को छुड़ाने के लिए कुछ भी करना पड़े सरकार करेगी. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी राज्य सभा में इस मुद्दे पर पाकिस्तान को लताड़ा है.
स्वराज ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार अगर इस फैसले पर आगे बढ़ती है तो भारत के साथ रिश्तों पर इसके नतीजे भुगतने के लिए उन्हें तैयार रहना होगा.