Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई छोड़ अज्ञात जगह पर रहने चला गया कुलभूषण जाधव का परिवार

मुंबई छोड़ अज्ञात जगह पर रहने चला गया कुलभूषण जाधव का परिवार

भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने जासूस बताकर फांसी की सजा सुना दी है, जिसके बाद भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. जाधव का मुद्दे दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक उठाया जा रहा है.

Advertisement
  • April 11, 2017 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने जासूस बताकर फांसी की सजा सुना दी है, जिसके बाद भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. जाधव का मुद्दे दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक उठाया जा रहा है. 
 
लोकसभा में जहां जाधव के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार पर सवालिया निशान लगाया तो वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में भी लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीच अब खबर आ रही है कि जाधव के परिवार ने मुंबई छोड़ दिया है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के पवई इलाके में रह रहा जाधव का परिवार मुंबई छोड़कर किसी अज्ञात जगह पर रहने चला गया है. जाधव को फांसी की सजा के ऐलान के बाद से ही परिवार में काफी तनाव और दुख की स्थिति बनी हुई थी. 
 
 
बता दें कि पाकिस्तान ने जाधव को रॉ का एजेंट बताकर फांसी की सजा सुना दी है, हालांकि पाकिस्तान ने जाधव के खिलाफ ना तो कोई सबूत दिया और ना ही भारतीय उच्चायोग को जाधव से मुलाकात की इजाज़त ही दी.
 
भारत ने पाकिस्तान के फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए पाक हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को तलब करते हुए इस फैसले को सुनियोजित हत्या बताया है. विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को विरोध पत्र सौंपते हुए बगैर सबूत के सजा सुनाए जाने पर आपत्ति जताई.

Tags

Advertisement