Advertisement

उफा से SPECIAL रिपोर्ट, ‘रुस में दिल है हिंदुस्तानी’

उफा. अभी कुछ दिनों पहले जब रूस के ऊफा से ये खबर आई कि रूस ने लखवी मामले में पाकिस्तान का छिपा समर्थन किया है तो हिन्दुस्तान में जिस किसी ने ये खबर देखी एक सुर में पढ़ गया. यकीन करना मुश्किल था क्योंकि यकीन नहीं करने की एक दो नहीं दर्जनों वजहे रही हैं. […]

Advertisement
  • July 10, 2015 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

उफा. अभी कुछ दिनों पहले जब रूस के ऊफा से ये खबर आई कि रूस ने लखवी मामले में पाकिस्तान का छिपा समर्थन किया है तो हिन्दुस्तान में जिस किसी ने ये खबर देखी एक सुर में पढ़ गया. यकीन करना मुश्किल था क्योंकि यकीन नहीं करने की एक दो नहीं दर्जनों वजहे रही हैं.

कहते हैं कि रूस के लोगों के दिलों में हिन्दुस्तान बसता है और हिन्दुस्तानी रूस की लाल टोपी को अपने सिर पर जगह देते हैं. ये संबंध बेटी-रोटी का है आज से नहीं जब से आजाद हिन्दुस्तान का वजूद है तब से. देखिए इस खास शो में इंडिया न्यूज के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया की उफा से खास रिपोर्ट.

Tags

Advertisement