Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तो क्या मेट्रो का यह नियम तोड़ने पर पीएम मोदी और टर्नबुल को भी देना पड़ेगा जुर्माना…

तो क्या मेट्रो का यह नियम तोड़ने पर पीएम मोदी और टर्नबुल को भी देना पड़ेगा जुर्माना…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल ने सोमवार को मेट्रो का सफर तय किया. दोनों मेट्रो का सफर तय कर अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. मेट्रो के सफर के दौरान पीएम मोदी और टर्नबुल ने एक बेहद ही खास नियम को तोड़ा है, जिसकी वजह से यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन दोनों पर भी आम जनता की तरह जुर्माना लगेगा.

Advertisement
  • April 11, 2017 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल ने सोमवार को मेट्रो का सफर तय किया. दोनों मेट्रो का सफर तय कर अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. मेट्रो के सफर के दौरान पीएम मोदी और टर्नबुल ने एक बेहद ही खास नियम को तोड़ा है, जिसकी वजह से यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन दोनों पर भी आम जनता की तरह जुर्माना लगेगा.
 
मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन तक सफर तय करने के दौरान टर्नबुल ने मेट्रो के अंदर पीएम मोदी के साथ सेल्फी क्लिक की और यह मेट्रो के नियम का उल्लंघन है. मेट्रो के नियमों के मुताबिक मेट्रो स्टेशन पर या ट्रेन के अंदर सेल्फी या फोटो लेना मना है, ऐसा करने पर जुर्माना भी देना पड़ता है.
 
 
नियमों के मुताबिक टर्नबुल और पीएम मोदी पर फोटो लेने की वजह से 500 रुपए का जुर्माना लगना चाहिए. लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि क्या मेट्रो और दिल्ली पुलिस ने वीवीआईपी यात्रा की वजह से इस नियम में कोई बदलाव किया है ?
 
 
बता दें कि टर्नबुल इन दिनों चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं, वह सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. दोनों देशों के बीच व्यावसायिक समझौते को लेकर बातचीत को फिर से शुरू करने पर फैसला किया गया और साथ ही दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने द्विपक्षीय मुद्दे, अंतरराष्ट्रीय मुद्दे और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत भी की.

Tags

Advertisement