Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NDA की बैठक में ऐलान, पीएम मोदी के हाथ में होगी 2019 के लोकसभा चुनाव की कमान

NDA की बैठक में ऐलान, पीएम मोदी के हाथ में होगी 2019 के लोकसभा चुनाव की कमान

साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में ही रहेगी, इस बात का फैसला सोमवार देर रात तक चली एनडीए की बैठक में लिया गया.

Advertisement
  • April 11, 2017 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में ही रहेगी, इस बात का फैसला सोमवार देर रात तक चली एनडीए की बैठक में लिया गया. 
 
एनडीए के 33 दलों की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि पीएम मोदी ही 2019 में लोकसभा चुनाव का नेतृत्व करेंगे. नोटबंदी के फैसले के बाद हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पीएम मोदी का कद राजनीति में काफी बढ़ गया है, जिसके बाद लोकसभा चुनाव भी मोदी के नेतृत्व में लड़ने का फैसला किया गया है.
 
साल 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से दूसरी बार एनडीए की बैठक हुई. बैठक शुरू होने से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि एनडीए राष्ट्रपति चुनाव के लिए रणनीति बनाएगी, लेकिन इस बैठक में मुख्य मुद्दा 2019 का चुनाव रहा.
 
एनडीए की बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच अलग से बैठक हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीए की बैठक में सरकार के तीन साल के कामकाज पर चर्चा हुई. 
 
इस बैठक में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए थे. बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच कामकाज को लेकर सही समन्वय स्थापित करने पर भी बात की गई. बता दें कि बैठक के बाद पीएम मोदी की तरफ से डिनर का आयोजन भी किया गया.

Tags

Advertisement