Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज होगी योगी कैबिनेट की दूसरी मीटिंग, इन मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला

आज होगी योगी कैबिनेट की दूसरी मीटिंग, इन मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की दूसरी बैठक होने वाली है, आज होने वाली इस मीटिंग में इन बड़े मुद्दों पर फैसला हो सकता है.

Advertisement
  • April 11, 2017 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की दूसरी बैठक होने वाली है, आज होने वाली इस मीटिंग में इन बड़े मुद्दों पर फैसला हो सकता है. आज की इस बैठक में मुख्यंत्री और दो उप मुख्यमंत्रियों के अलावा 22 मंत्री भी शामिल होंगे. 
 
1) मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं के लिए हाल ही में 47 करोड़ रुपए दिए, बुंदेलखंड में नई पेयजल योजना की तैयारी चल रही है. इस बात की संभावना है की बुंदेलखंड में पीने के पानी के इंतजाम पर फैसला आ सकता है. 
 
 
2) यूपी में अबतक जले हुए ट्रांसफार्मर 72 घंटे (3 दिनों के भीतर) बदले जाते थे, लेकिन अब योगी सरकार में इसे 48 घंटे के अंदर बदले जाने का प्रस्ताव आ सकता है.
 
3) आलू किसानों के लिए पैदावार करना हमेशा से ही एक परेशान का सबब रहा है, कई बार अगर फसल अच्छी भी हो जाए तब भी उन्हें अपनी लागत मूल्य निकाल पाने मुश्किल हो जाता है. किसानों की ऐसी स्थिति को देखते हुए पिछली कैबिनेट मीटिंग में एक समिति गठित की गई है.
 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और वन मंत्री दारा सिंह चौहान की इस समिति ने प्रति क्विंटल 487 रुपए आलू खरीद समेत कई बेहतर प्रस्ताव दिए हैं.
 
 

Tags

Advertisement