मांजरेकर-पोलार्ड की ट्विटर जंग में खूब हुआ असभ्य भाषा का इस्तेमाल

नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट को यूं तो बल्लेबाज़ों का खेल कहा जाता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि चौके-छक्के लगाकर मैच जिताने वाला बल्लेबाज़ भी उतनी सर्खियां नहीं बटोर पाता, जितना कि मैदान के बाहर की गतिविधियां पा जाती हैं. जी हां, आईपीएल के दसवें सीज़न के पांचवें दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. मुम्बई इंडिंयस और केकेआर के बीच खेले गए इस मैच में न तो नीतीश राणा की विनिंग पारी को उतनी सुर्खियां मिल पाईं और न ही सचिन तेंडुलकर का स्टैंड्स से मुम्बई इंडियंस को चीयर-अप करना ही चर्चा का विषय बन पाया.
यह सम्भवत: पहला ऐसा मौका था, जब कमेंट्री बॉक्स की चर्चा खेल के मैदान के चौके-छक्को से ज़्यादा सुर्खियों में आई. पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ किरोन पोलार्ड पर एक ऐसी फब्ती कसी, जिसके लिए पोलार्ड ने मांजरेकर को आड़े हाथों लिया और यहीं से दोनों के बीच शब्दों की जंग शुरू हो गई और ट्विटर इसका ज़रिया बना.
उनके पास दिमाग नहीं है
ट्विटर पर दोनों ने एक दूसरे को ऐसा कुछ कहा जो सभ्य नहीं था और जिसने एक तरह से इस जेंटलमैन गेम को कलंकित करने का काम किया. मुम्बई इंडियंस के लिए किरोन पोलार्ड इस मैच में अपनी क्षमताओं के अनुसार बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए थे और वह 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए थे. बस, इस प्रदर्शन पर मांजरेकर का राज्य प्रेम जग गया और उन्होंने लाइव कमेंट्री के दौरान पोलार्ड के लिए कह डाला कि पारी में पहले बल्लेबाज़ी करने का उनके पास दिमाग नहीं है. वह सिर्फ आखिरी छह ओवर ही गेंदबाज़ी कर सकते हैं। बस यहीं से दोनों के बीच के विवाद ने शब्दों की जंग का रूप ले लिया.
असभ्यता से ही मिला जवाब
किरोन पोलार्ड ने इसके जवाब में संजय मांजरेकर के लिए ट्वीट कर दिया कि वह लगता है कि अपने पेरेट्स की मर्जी के बिना ही इस दुनिया में आ गए. उन्होंने आगे लिखा है कि शब्द इतने ताक़तवर होते हैं कि एक बार मुंह से निकल गए तो फिर उन्हें वापस नहीं लिया जा सकता. अपने दूसरे ट्वीट में पोलार्ड टीम की हौसला आफज़ाई करते देखे गए. उन्होंने लिखा – कुल मिलाकर मुम्बई को टीम के तौर पर खेलने की बदौलत जीत हासिल हुई. वेल डन….हार्दिक, नीतेश और कुणाल. आप सबने शानदार प्रदर्शन किया.
संजय मांजरेकर के खिलाफ टीनो बेस्ट ने अपने हमवतन पोलार्ड की जमकर पैरवी की. उन्होंने ट्विटर पर मांजरेकर से सवाल किया कि आप यह बात कैसे कह सकते हैं कि पोलार्ड के पास नम्बर तीन पर बल्लेबाज़ी करने की समझ नहीं है. हालांकि इसके बाद उन्होंने इस ट्वीट को हटा लिया.
मांजरेकर का पहला विवाद नहीं
यह भी एक संयोग है कि पिछले साल दस अप्रैल को मांजरेकर और हर्षा भोगले के बीच भी विवाद देखने को मिला था, जिसकी हर्षा को भारी कीमत चुकानी पड़ी. मंगलवार को मांजरेकर ने ट्विटर पर हर्षा भोगले का मज़ाक बनाया. एक ट्विटर यूसर ने ट्वीट किया कि हर्षा के बिना कॉमेंट्री वैसी ही है जैसे टॉपिग्स के बिना पिज्ज़ा. हर्षा ने इसे री-ट्वीट कर दिया, जिस पर माजरेकर ने हर्षा का मज़ाक बनाते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि मज़े की बात है कि हर्षा ने इस ट्वीट को री-ट्वीट किया.
admin

Recent Posts

जिस भाई को बांधती थी राखी उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध

बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…

4 minutes ago

1000 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या आया 6 साल का बच्चा , दूसरा साबुन की जगह लगाता है गोबर, मिलिए अनोखे रामभक्तों से

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…

7 minutes ago

शादीशुदा महिला ने युवक का बनाया अश्लील वीडियो, हनी ट्रैप में फंसाकर किया ब्लैकमेल, परेशान होकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…

14 minutes ago

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत कई सितारे गंगा में डुबकी लगाने पहुंचेंगे महाकुंभ, देखें पूरी लिस्ट

प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…

26 minutes ago

आसमानी किताब पढ़कर डॉक्टर ने बुर्के वाली का किया ऐसा इलाज़, Video देखकर माथा पीटने लगे लोग

वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…

43 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट जैसी बद्दतमीज अदालत कहीं नही देखी.., अगले CJI ने बताया सर्वोच्च न्यायालय का सच

जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…

45 minutes ago