Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता के लिए बोलीं शेख हसीना- तीस्ता मुद्दे पर पता नहीं दीदीमोनी क्या करेगा?

ममता के लिए बोलीं शेख हसीना- तीस्ता मुद्दे पर पता नहीं दीदीमोनी क्या करेगा?

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पता नहीं दीदीमोनी क्या करेगा?

Advertisement
  • April 10, 2017 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पता नहीं दीदीमोनी क्या करेगा?
 
हसीना सोमवार को दिल्ली में एक भाषण दे रही थीं, अंग्रेजी में भाषण देते-देते उन्होंने अचानक से हिंदी में कहा, ‘पता नहीं दीदीमोनी क्या करेगा? करेगा भी की नहीं?’
 
बांग्लादेश की पीएम ने तीस्ता के मुद्दे पर कहा, ‘पता नहीं दीदीमोनी क्या करेगा, करेगा या नहीं. दीदीमोनी के साथ इस मुद्दे पर बात हुई, लेकिन उन्होंने नया कुछ दिखा दिया, लेकिन पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया है और कहा है कि वह देखेंगे, लेकिन दीदीमोनी ने बिजली दे दिया है. हमने पानी मांगा लेकिन बिजली दे दिया है, अच्छा है कुछ तो मिल गया न.’
 
बता दें कि शेख हसीना इस वक्त भारत दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे पर ममता बनर्जी से उनकी मुलाकात हुई. ममता ने तीस्ता के बजाय अन्य नदियों के पानी के बंटवारे का सुझाव दिया, जो न तो पीएम मोदी को पसंद आया और न ही शेख हसीना को.
 
 
शेख हसीना ने कहा है कि भारत और बांग्लादेश में जल बंटवारा होना जरूरी है, इससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होंगे. बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस वक्त चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 22 महत्वपूर्ण समझौतो हुए.

Tags

Advertisement