नई दिल्ली : सूखे और कर्ज से त्रस्त तमिलनाडु के किसानों ने नॉर्थ ब्लॉक के नजदीक नग्न होकर विरोध जताया. बता दें कि तमिलनाडु में सूखे से प्रभावित और कर्ज़ में दबे 100 किसान जंतर-मंतर पर पिछले कई दिन से प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इसके लिए वे अनूठे तरीके अपना रहे हैं. खोपड़ी लेकर विरोध कर रहे हैं इनमें कई महिलाएं भी हैं.
बता दें कि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपने पीएमओ पहुंचा था. दिल्ली पुलिस उन्हें इस काम के लिए खुद जंतर-मंतर से लाई थी. बताया जा रहा है कि उनकी पीएम से तो मुलाकात नहीं हो पाई. पीएमओ से लौटते समय एक किसान पुलिस वैन से उतरकर नंगा होकर दौड़ने लगा. जिसे देखकर अन्य किसानों ने भी कपड़डे उतारकर दौड़ लगा दी.
बता दें कि तमिलनाडु के करीब 100 किसान पिछले 28 दिनों से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. इस दौरान मीडिया का ध्यान खींचने के लिए आंदोलनकारियों ने कई बार नरमुंडों के साथ धरना देने से लेकर मरे हुए सांपों को जीभ पर रखकर प्रदर्शन जैसे तरीके अपनाए हैं. किसान कर्ज माफी के साथ राहत पैकेज की भी मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर, मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को किसानों का कर्ज माफ करने का निर्देश दिया है.