Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल, मोदी की तारीफ में बांधे पुल

चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल, मोदी की तारीफ में बांधे पुल

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी भारत को विकास और तरक्की के असाधारण रास्ते पर ले जा रहे हैं. टर्नबुल ने इस समय चार दिन के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं, वह आज ही दिल्ली पहुंचे हैं.

Advertisement
  • April 10, 2017 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी भारत को विकास और तरक्की के असाधारण रास्ते पर ले जा रहे हैं. टर्नबुल ने इस समय चार दिन के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं, वह आज ही दिल्ली पहुंचे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई पीएम का यह पहला भारत दौरा है. उनका आज सुबह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. टर्नबुल ने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से भी मुलाकात की.
 
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत को विकास के रास्ते पर आगे ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की उपलब्धियां पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है और दोनों देशों को साथ में मिलकर चलना होगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी टर्नबुल से मुलाकात की.
 
टर्नबुल का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस यात्रा के दौरान तकनीक, खेल, पर्यावरण, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और विज्ञान जैसे कई मुद्दों पर समझौते किए जाएंगे. 

Tags

Advertisement