Advertisement

केजरीवाल का सवाल, क्या EVM से MCD चुनाव निष्पक्ष होगा ?

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी महीने एमसीडी चुनावों में ईवीएम मशीनों के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों क्या निष्पक्ष होंगे. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग इन मशीनों की टेक्निकल जाँच क्यों नहीं कराता? केवल मशीन क्यों बदल देता है? ऐसे में चुनाव का क्या मतलब?

Advertisement
  • April 10, 2017 6:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी महीने एमसीडी चुनावों में ईवीएम मशीनों के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों क्या निष्पक्ष होंगे. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग इन मशीनों की टेक्निकल जाँच क्यों नहीं कराता? केवल मशीन क्यों बदल देता है? ऐसे में चुनाव का क्या मतलब?
 
रविवार को केजरीवाल ने एक वेबसाइट की खबर ट्वीट पर शेयर करते हुए कहा कि जिन मशीनों में राजस्थान में भी गड़बड़ी पाई गई है, बीजेपी उन्हीं मशीनों से चुनाव कराने पर क्यों तुली है. क और ट्वीट में उन्होंने कहा कि खराब ईवीएम में केवल बीजेपी के लिए ही वोट क्यों मिल रहे हैं? मशीनों का सॉफ्टवेयर बदला गया है और चुनाव आयोग इन ईवीएम मशीनों में से कोई एक मशीन हमें दे दे तो हम यह साबित कर देंगे कि ये टेंपर्ड मशीनें हैं. 
 
बता दें कि रविवार (9 अप्रैल) को राजस्थान के धौलपुर में उपचुनाव हुए थे. बहुत सारे वोटरों ने शिकायत की वो किसी और पार्टी को वोट दे रहे हैं और वोटर पर्ची किसी और पार्टी की निकल रही है. जांच करने पर इस तरह की 18 ईवीएम मशीनों को सील कर उसकी जगह दूसरी ईवीएम मशीनें लगाई गई.

Tags

Advertisement