मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनडीए के सभी घटक दलों को रात्रि भोज दे रहे हैं. जिसके तहत दिल्ली में आज एनडीए की महाबैठक होगी. सूत्रों के अनुसार इस महाबैठक में राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव पर मंथन होगा. रात्रि भोज के लिए सभी घटक दलों के नेताओं को न्यौता दे दिया गया है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फोन करके उद्धव ठाकरे को बैठक में आने के न्यौता दिया. शिवसेना सांसद राउत ने पुष्टि की है कि उद्धव पीएम द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होंगे.
बैठक दिल्ली के प्रवासी भारतीय भवन में शाम को 6 बजे से होनी है. माना जा रहा है कि बैठक का मुख्य उद्देश्य जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार का नाम तय करना है. बीजेपी के पास लोकसभा में बहुमत है और इसके अलावा कई राज्यों में पार्टी की सरकार भी है. लेकिन फिर भी बीजेपी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. सूत्रों का कहना है कि इसी वजह से पीएम मोदी रात्रिभोज की मेजबानी कर रहे हैं.
पार्टी सूत्रों के अनुसार सहयोगी दलों में टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती इस रात्रिभोज में शामिल होंगे. कई केंद्रीय मंत्री भी बैठक में उपस्थित होंगे. NDA की इस महाबैठक में मुख्य रुप से जो पार्टियां शामिल होंगी वो इस प्रकार हैं.
महाराष्ट्र से शिवसेना, RPI आठवले, कश्मीर से पीडीपी, पंजाब से अकाली दल, गोवा से गोवा फॉरवर्ड ब्लॉक, पश्चिम बंगाल से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, असम से असम गण परिषद, झारखण्ड से AJSU, आंध्रप्रदेश से TDP, तमिलनाडु से IJK, IMMK और IMKAMK, केरल से केरल जनाधिपत्य पार्टी, उत्तर प्रदेश से अपना दल और बिहार से जीतनराम मांझी की HAM, RLSP आदि पार्टियां इस महाबैठक में शामिल होंगी.
आपको बता दें कि NDA (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) का गठन 1998 में किया गया था. इस वक्त एनडीए में 17 राज्यों से कुल 32 पार्टियां शामिल हैं. एनडीए के सिर्फ 16 दल ऐसे हैं जिनका कोई सांसद लोकसभा या राज्यसभा में है. लोकसभा में एनडीए के पास 339 और राज्यसभा में 74 सांसद हैं.