Advertisement

India News पर तीन तलाक पर सबसे प्रमाणिक बहस

वो शायरा हो सकती है, वो सुफिया भी हो सकती है और न जाने कितनी मुस्लिम महिलाएं हैं. इन सब का रोना एक है कि बिना किसी वजह इनके शौहर ने तीन तलाक दे दिया. तलाक देकर घर से बेदखल कर दिया. जब ये महिलाएं मौलानाओं के पास पहुंचकर गुहार लगाई तो कई मौलानाओं ने कह दिया इस्लाम खतरे में है.

Advertisement
  • April 9, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: वो शायरा हो सकती है, वो सुफिया भी हो सकती है और न जाने कितनी मुस्लिम महिलाएं हैं. इन सब का रोना एक है कि बिना किसी वजह इनके शौहर ने तीन तलाक दे दिया. तलाक देकर घर से बेदखल कर दिया. जब ये महिलाएं मौलानाओं के पास पहुंचकर गुहार लगाई तो कई मौलानाओं ने कह दिया इस्लाम खतरे में है. बेदखल भी हो गईं, बेइज्जत भी हो गईं और अगर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की जरुरत पड़ी तो उन्हें कोर्ट तक जाने ही नहीं दिया. 
 
इन महिलाओं के सामने एक इस्लाम नाम का पर्दा डाल दिया और उनसे कह दिया कि वो यहां से आगे नहीं बढ़ सकतीं. इंडिया न्यूज ने आज एक कोशिश की है, जिसमें ये महिलाएं उस दहलिज से आगे बढ़कर यहां तक पहुंची और ये लोग देश के जाने माने मौलवियों और धर्मगुरूओं से करेंगी सवाल. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement