लखनऊ: राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने फिर से हुंकार भरी है. उमा भारती ने कहा कि उन्हें फांसी हो या जेल, राम मंदिर का भव्य निर्माण होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर मेरी आस्था का विषय है. मेरे विश्वास का विषय है. मुझे इस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि यहा मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए वह ज्यादा नहीं बोलेंगी लेकिन खुद कोर्ट का कहना है कि मामले का हल अदालत से बाहर भी हो सकता है.
उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर मेरी आस्था का विषय है. मुझे इसपर गर्व है. अगर इसके लिए फांसी पर लटकना पड़े तो लटक जाउंगी, जेल जाना पड़े तो जाउंगी. जब केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि क्या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर चर्चा के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है, इस पर उमा भारती ने कहा कि हमें राम मंदिर पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. हम राम मंदिर मुद्दे को लेकर अनभिज्ञ नहीं हैं.
सीएम योगी की तारीफ करते हुए उमा भारती ने कहा कि उनका सीएम बनना युग परिवर्तन है. प्रदेश की जनता में खुशी की लहर जग उठी है. योगी जी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाकर ही छोड़ेंगे. वह पक्के और मजबूत इरादों वाले व्यक्ति हैं. वह हमेशा से गरीबों के लिए काम करते आए हैं. पहले में भी बतौर सांसद हम उनकी प्रशासनिक क्षमता को देख चुके हैं.
उन्होंने कहा कि योगी जी के गुरू महंत अवैद्यनाथ राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा थे. उन्होंने कहा कि अभी यहा मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए वह ज्यादा नहीं बोलेंगी लेकिन खुद कोर्ट का कहना है कि मामले का हल अदालत से बाहर भी हो सकता है. वहीं बीजेपी नेता विनय कटियार ने उमा भारती के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के जेल जाना पड़े तो जाएंगे.