नई दिल्ली: कुछ समय पहले ही मोदी सरकार ने देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देन के लिए लकी ग्राहक योजना की शुरुआत की थी. अब उस योजना का फायदा आम लोगों में दिखने लगा है. दरअसल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक को सरकार की इस डिजिटल पेमेंट मुहिम का बेहतरीन फायदा मिला है. इस योजना के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक को एक करोड़ रूपये का इनाम मिलेगा.
दरअसल, सेंट्रल बैंक के इस ग्राहक ने डिजिटल माध्यम में 1590 रुपए का एक पेमेंट किया था. राष्ट्रपति भवन में हुए मेगा लकी ड्रॉ में उस शख्स का नाम आया है. अब उसे ईनाम के रूप में एक करोड़ रूपये मिलेंगे.
हालांकि, उस शख्स के नाम की घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि इस विजेता की नाम की घोषणा 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जयती के मौके पर होगी.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में डिजिटल पेमेंट प्रमोशन स्कीम के तहत इस प्रोत्साहन योजना का 100वां ड्रा निकालकर विजेताओं को चुना. मगर अम्बेडकर जयंती के मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजेता के नाम की सार्वजनिक घोषणा करेंगे.
बताया जा रहा है कि इस लकी ड्रॉ में तीन विजेताओं को चुना गया है, जिसमें से एक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक है, दूसरा बैंक ऑफ बड़ोदा का है, जिसे 50 लाख रूपये मिलेंगे और तीसरा पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक है, जिसे 25 लाख रुपये मिलेंगे. आपको बता दें कि इन तीनों ने अपने रूपे डेबिट कार्ड से भुगतान किया था.
गौरतलब है कि सरकार ने देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की लकी ग्राहक योजनी की शुरुआत की है. लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही सरकार ने ईनाम देने की घोषणा की है.