लखनऊ: यूपी में बीजेपी नेताओं पर सत्ता का ऐसा नशा छाने लगा है कि नेता ही नहीं, उनके बच्चों ने भी सरेआम रौब झाड़ना शुरू कर दिया है. एक तरफ मेरठ में तो दूसरी तरफ शाहजहांपुर में भी बीजेपी के नेता ने एक पुलिस अधिकारी को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.
जलालाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार रहे मनोज कश्यप ने प्रभारी कोतवाल अमर सिंह को फोन कर के धमकाया. दरअसल बीजेपी नेता कोतवाल से एक मामले में कार्रवाई करने को कह रहे थे. लेकिन जिन शब्दों में मनोज कश्यप ने धमकी दी. वो चौंकाने वाली थी.
मनोज कश्यप, बीजेपी नेता
अमर सिंह जी, दूसरा पक्ष इस समय वहां गेहूं काट रहा है… हारकटेडा गांव के अंदर और अगर वो स्थिति क्रिएट हुई तो मैं आपकी जान को बवाल कर दूंगा. देख लो आप…
अमर सिंह यादव, थाना प्रभारी
मेरी जान को क्यों कर देंगे ?
मनोज कश्यप, बीजेपी नेता
तुम्हारी जान को यूं कर दूंगा कि तुम स्टे का उदाहरण देते रहे. अगर एक दाना कट गया तो रहने नहीं दूंगा…यादव…
अमर सिंह यादव, थाना प्रभारी
मैं तो अभी चाहता हूं कि हटा दो
मनोज कश्यप, बीजेपी नेता
खत्म कर दूंगा…यादव… अगर गरीब आदमी का शोषण हुआ तो अमर सिंह जी पाला बहुत पड़ा होगा आपको लेकिन मुझ जैसे बीजेपी नेता से पाला नहीं पड़ा होगा….
इस पर सफाई देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि गुस्से में मैंने ये कहा कि मैं इसको रहने नहीं दूंगा और जिन लोगों के ये पुलिस वाला सरंक्षण कर रहा है. मैं इसको बर्बाद कर दूंगा. ये जो बाते कही गई हैं वो मैं इसको स्वीकार कर रहा हूं.
BJP नेता और उसके बेटे की गुंडा गर्दी
वहीं मेरठ में एक और बीजेपी नेता और उसके बेटे पर सत्ता का ऐसा नशा छाने लगा है कि दोनों बाप बेटे ने सरेआम पुलिसवालों के सामने रौब झाड़ना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता संजय त्यागी का बेटा अंकित त्यागी अपनी एक्सयूवी से दिल्ली जा रहा था. लेकिन गाड़ी पर हूटर और काले शीशे लगे थे.
रास्ते में जांच कर रही पुलिस ने गाड़ी को रोका और गैरकानूनी तरीके से लगे हूटर हटाने को कहा तो अंकित त्यागी ने पुलिसवालों पर अपना रसूख और धौंस दिखाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं अपने पिता संजय त्यागी को फोन भी कर दिया. जो अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और नेतागीरी झाड़नी शुरू कर दी.
बीजेपी नेता ने पुलिस वालों पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया. बीजेपी नेता पर सत्ता का नशा इस कदर चढ़ गया है कि उन्हें कानून तोड़ने वाले अपने बेटे का साथ देने के लिए सरेआम दादागीरी करने लगे. जबकि पुलिस महज अपनी ड्यूटी निभा रही थी.
इलाहाबाद में भी हुई घटना
इससे पहले ही इलाहाबाद में कैबिनेट मंत्री गोपाल नंदी के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा में तैनात पुलिस जिप्सी पर ही कब्जा जमा लिया था. पुलिस जिप्सी पर सवार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के ड्राइवर को भी गाड़ी से उतार दिया और उसे काफिले में घुमाने लगे. नंदी का काफिला शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे की सत्ता संभालते ही कानून-व्यवस्था सुधारने पर खासा जोर दिया है. उन्होंने कानून ना मानने वालों को यूपी छोड़कर जाने तक को कह डाला था लेकिन लगता है उनकी अपनी पार्टी के नेताओं पर ही इस चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ.