Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मिट्टी घोटाले को लेकर सुशील मोदी पर भड़के लालू, बोले- पहले खुद को देख लो

मिट्टी घोटाले को लेकर सुशील मोदी पर भड़के लालू, बोले- पहले खुद को देख लो

बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा लगाए गए मिट्टी व जमीन घोटाले के आरोपों पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज तीखा हमला किया है. लालू प्रसाद ने कहा कि उनपर और उनके परिवार पर आरोप लगाने वाले खुद घोटालेबाज है. उन्होंने कहा कि गलत आरोप लगाने वालों की बोलती बंद कर दी जाएगी.

Advertisement
  • April 9, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा लगाए गए मिट्टी व जमीन घोटाले के आरोपों पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज तीखा हमला किया है. लालू प्रसाद ने कहा कि उनपर और उनके परिवार पर आरोप लगाने वाले खुद घोटालेबाज है. उन्होंने कहा कि गलत आरोप लगाने वालों की बोलती बंद कर दी जाएगी. 
 
लालू यादव ने सुशील मोदी द्वारा लगाये सभी आरोपों को निराधार बताया, और कहा कि यह सब कुछ उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश के तहत किया जा रहा है. लालू के अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सुशील मोदी को अफवाह मियां बताते हुए कहा था कि अब पहले वाली बात नहीं रही. हमारे परिवार को बदनाम करने वालों को सबक सिखाया जाएगा.
 
इस दौरान लालू ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया. यूपी सरकार के ‘एंटी रोमियो स्क्वॉयड’ की आलोचना करते हुए लालू ने कहा कि लड़का-लड़की के आपस में बात करने से भी योगी को तकलीफ है. लालू ने कहा कि बच्चों को पुलिस से पिटवाना ठीक नहीं.
 
 
बता दें कि राजधानी में 90 लाख के मिट्टी घोटाले का आरोप लगाकर सुशील मोदी पिछले चार दिनों से लगातार लालू पर हमले कर रहे हैं. इससे पहले सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि पटना की जिस जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा है वह लालू और उनके परिवार वालों का है और इस जमीन की कीमत तकरीबन 200 करोड़ रुपए है. इसके अलावा, जिस मॉल का निर्माण हो रहा है उसकी कीमत तकरीबन 750 करोड़ रुपए है.

Tags

Advertisement