नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की महंगी पार्टी के मुद्दे पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. सिसोदिया ने कई ट्वीट करके कहा कि एमसीडी चुनावों में पार्टी की छवि खराब करने के लिए बीजेपी के इशारे पर ये साजिश रची जा रही है. इस दौरान सिसोदिया ने चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो बीजेपी सारे दस्तावेज उजागर करे जिसमें उन्होंने बिल के भुगतान से इंकार किया है.
अपने ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि 13 हज़ार रु. के तथाकथित फूड बिल की फाईल अफसरों ने मंजूरी के लिए एक साल पहले मेरे पास भेजी थी और मैने इसे मंजूरी देने से साफ मना किया था. करीब 6 महीने से यह फाइल LG नजीब जंग के आफिस में मंगवाकर रख ली गई थी जिससे इस चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बदनाम कर सकें.
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि चुनावी मौसम में बीजेपी के इशारे पर एलजी आफिस के कुछ अफसर जानबूझकर पार्टी और दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए आधी जानकारी के साथ फाइलें लीक कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सालगिरह के जश्न के बिल अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के साथ पोस्ट किए थे. जिसमें दिखाया गया है कि पार्टी में परोसी गई तीस थालियों के लिए 12 हजार 20 रुपये प्रति थाली के हिसाब से 3 लाख 60 हजार 600 रुपये चार्ज किए गए हैं. विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट के बाद दिल्ली के राजनीतिक हलकों में बवाल शुरु हो गया और बीजेपी ने इसी मुद्दे पर अरविन्द केजरीवाल का इस्तीफा मांग लिया था.