नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली आ रहे हैं. इससे पहले वे 21 मार्च को दिल्ली के एक दिन के दौरे पर आये थे. जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय विमान से उड़ान भरकर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरकर सीधे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुलाकात करेंगे. यूपी के लिहाज से यह मीटिंग बेहद अहम है. इसमें योगी और शाह के बीच यूपी की नौकरशाही के तीन बेहद अहम पदों मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह की नियुक्ति पर चर्चा होगी.
इसके अलावा इस मीटिंग में यूपी में आगे सरकार की रणनीति जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसके बाद सीम योगी शाम को अतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति की 11वीं बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. यहां योगी 138 बिंदुओं पर अपनी बात भारत सरकार के समक्ष रखेंगे.