Advertisement

नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी के साथ हादसा

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस के साथ एक गंभीर हादसा हुआ.

Advertisement
  • July 10, 2015 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस के साथ एक गंभीर हादसा हुआ. यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से 3:50 पर निकली थी और लगभग 4.16 पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंची.

इसके बाद आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर जाने पर जिस ट्रैक पर यह ट्रेन जा रही थी, उसके नजदीक बने दूसरे ट्रैक का निकला हुआ हिस्सा शताब्दी के डीजल टैंक से टकरा गया. इस टकराव की वजह से शताब्दी के डीजल टैंक में विस्फोट हो गया और आग लग गई. हादसे की वजह से ट्रेन की दो बोगियां, एक गार्ड रूम और एक जेनरेटर रूम डैमेज हो गए.  ट्रैक को क्लियर करने के लिए शताब्दी को 2-4 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलाते हुए साहिबाबाद स्टेशन पर लाया गया. इस हादसे के बारे में जब रेलवे के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Tags

Advertisement