नई दिल्ली : डीयू एक ऐसा नाम है जिसमें एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों बच्चे फॉर्म भरते हैं लेकिन कुछ के सपने कम अंक के कारण अधूरे रह जाते हैं लेकिन ऐसे बच्चे डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग यानी SOL में दाखिला ले लेते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं की SOL जल्द ही छात्रों के लिए 10 नए कोर्स शुरू करने जा रहा है.
आप भी अगर SOL से कोर्स करने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले हमारी खबर पढ़ कर जान लें की आखिर कौन-कौन से नए अंडरग्रेजुएट कोर्स शुरू होने वाले हैं. SOL की गवर्निंग बॉडी ने इन कोर्से के लिए मंजूरी दे दी है.
SOL CS दुबे ने बताया की इन कोर्स के सिलेबस को तय कर लिया गया है जिसपर गवर्निंग बॉडी ने अपनी सहमति भी दे दी है. हालांकि अभी भी डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड की ओर से अनुमति मिलनी जरूरी है.
जल्द ही शुरू होने जा रहे हैं ये कोर्स
1) बीए हिस्टरी
2) बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स
3) बीए ऑनर्स हिंदी
4) बीए ऑनर्स हिंदी
5) बीए ऑनर्स साइकोलॉजी
6) बीए ऑनर्स संस्कृत
7) बीए ऑनर्स हिंदी जर्नलिज्म
8) बीवीओसी इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
9) बीवीओसी इन मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड रीटेल बिजनेसिज
10) बीवीओसी इन ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसेज