Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘वंदे मातरम’ गाने से मना करना कुछ लोगों की छोटी सोच को दर्शाता है : योगी आदित्यनाथ

‘वंदे मातरम’ गाने से मना करना कुछ लोगों की छोटी सोच को दर्शाता है : योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजभवन में एक किताब के लॉन्च के मौके पर कहा कि जो लोग राष्ट्रगीत गाने गाने से मना करते हैं उससे उनकी छोटी मानसिकता का पता चलता है.पिछले दिनों वंदे मातरम को लेकर छिड़ी बहस को लेकर उन्होंने कहा कुछ लोग जो वंदे मातरम गाने से मना करते हैं उससे पता चलता है कि उनकी मानसिकता कितनी छोटी है.

Advertisement
  • April 8, 2017 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजभवन में एक किताब के लॉन्च के मौके पर कहा कि जो लोग राष्ट्रगीत गाने गाने से मना करते हैं उससे उनकी छोटी मानसिकता का पता चलता है.पिछले दिनों वंदे मातरम को लेकर छिड़ी बहस को लेकर उन्होंने कहा कुछ लोग जो वंदे मातरम गाने से मना करते हैं उससे पता चलता है कि उनकी मानसिकता कितनी छोटी है.
 
सीएम आदित्यनाथ ने कहा- कुछ लोग कहते हैं कि वो वंदे मातरम नहीं गाएंगे. हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और आज अगर विवाद का मुद्दा वंदे मातरम गाने या ना गाने को लेकर बनता है तो ये सचमुच चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि हमें इस छोटी मानसिकता से बाहर आने का रास्ता खोजना होगा. 
 
 
योगी आदित्यनाथ का ये बयान उस वक्त आया है जब समाजवादी पार्टी के कॉर्पोरेटर इलाहाबाद नगर निगम की मीटिंग से पहले राष्ट्रीय गीत को अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. गौरतलब है कि इसी तरह का विवाद मेरठ और वाराणसी में भी देखने को मिला था. 

Tags

Advertisement