Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महावीर जयंती के दिन जैन समाज ने उठाई मीट शॉप बंद करने की मांग

महावीर जयंती के दिन जैन समाज ने उठाई मीट शॉप बंद करने की मांग

एक तरफ पूरे देश में बुचड़ख़ानों के खिलाफ खासकर यूपी में बड़ी मुहिम चल रही है ताकि अवैध तरीके से मांस ना बिक सके और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन भी किया जा सके. वही एक बड़ा फैसला मुंबई हाई कोर्ट ने सुनाया है जिसके कारण पूरा जैन समाज सकते में आ गया है.

Advertisement
  • April 8, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
महाराष्ट्र : एक तरफ पूरे देश में बुचड़ख़ानों के खिलाफ खासकर यूपी में बड़ी मुहिम चल रही है ताकि अवैध तरीके से मांस ना बिक सके और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन भी किया जा सके. वही एक बड़ा फैसला मुंबई हाई कोर्ट ने सुनाया है जिसके कारण पूरा जैन समाज सकते में आ गया है.
 
जैन समाज द्वारा भगवान महावीर की जयंती हर साल मनाई जाती है और इस दिन पूरे भारत में अहिंसा दिन के रूप में मनाया जाता है और इसीलिए कही पर भी बुचड़खाना और मटन की दुकान नहीं खुली होती है. इसके लिए हर राज्य के सरकारों ने इस संबंध में आदेश जारी किया हुआ है लेकिन मुंबई हाई कोर्ट ने 2 दिन पहले महाराष्ट्र सरकार के पुराने आदेश को ही निरस्त करते हुए फैसला दिया की ऐसा आदेश सरकार नहीं निकाल सकती की महावीर जयंती के दिन बुचड़खाना और मटन शाप बंद रहे.
 
अब मुंबई हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक महावीर जयंती के दिन महाराष्ट्र में बुचड़खाना और मटन शाप बंद करना जरूरी नहीं है. इसलिए जैन समाज सामने आकर मटन शाप और बुचड़खानों के मालिकों से अपील कर रहा है की जिस तरह से इतने सालों से परंपरा चली आ रही कृपया आप खुद से इस साल भी फॉलो करें. हालांकि महाराष्ट्र हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने वाली है लेकिन महावीर जयंती कल ही होने के कारण सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं कर पा रही है.

Tags

Advertisement