लखनऊ : योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बहुत कुछ बदलने लगा है, योगी राज में सचिवालय, सरकारी कार्यालयों और अस्पतालों के बाद अब मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है.
अब मंदिर में दर्शन के लिए भगतों को ड्रेस कोड में आना पड़ेगा, बरेली के नामचीन त्रिवटीनाथ मंदिर में इसकी शुरुआत की गई है. शहर के प्रमुख मंदिरों में गिने जाने वाले त्रिवटीनाथ मंदिर में जींस, स्कर्ट जैसे पाश्चात्य परिधान पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर की देखरेख करने वाली कमिटी ने ड्रेसकोड जारी कर दिया है.
मंदिर में शालीन परिधान पहनकर आने का निर्देश जारी किया गया है, हांलाकि अभी जो भी भगत पाश्चात्य परिधान पहनकर आ रहे हैं उन्हें समझया जा रहा है की वह शालीन कपडें पहनकर ही आएं. वहीं मंदिर जींस और स्कर्ट जैसे परधानों पर प्रतिबंध लगाने का वहां आने वाले शर्धालुओं ने भी स्वागत किया है.