Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 25 दिन पहले पंजाब से अमेरिका गए युवक की गोली मारकर हत्या, सुषमा ने जताया दुख

25 दिन पहले पंजाब से अमेरिका गए युवक की गोली मारकर हत्या, सुषमा ने जताया दुख

अमेरिका में गुरुवार को एक और भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आ रही है. मात्र 25 दिन पहले पंजाब से अमेरिका गए 26 साल के विक्रम जरयाल की वॉशिंगटन में दो नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
  • April 8, 2017 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अमेरिका में गुरुवार को एक और भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आ रही है. मात्र 25 दिन पहले पंजाब से अमेरिका गए 26 साल के विक्रम जरयाल की वॉशिंगटन में दो नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक होशियारपुर का रहने वाला जरयाल याकिमा शहर के एएम-पीएम गैस स्टेशन के स्टोर पर क्लर्क का काम करता था. वह शुक्रवार को रोज की तरह ही स्टोर पर था और अचानक दो नकाबपोश आए और स्टोर लूटने लगे, इसी दौरान जरयाल के साथ दोनों की मारपीट हुई और बदमाशों ने पंजाब के लड़के को गोली मार दी.
 
घटना के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे अमेरिका में एक भारतीय युवक के मारे जाने की खबर मिली है. 26 साल के विक्रम जरयाल 25 दिन पहले ही पंजाब के होशियारपुर से वॉशिंगटन गए थे और एक गैस स्टोर में काम करते थे.’
 
सुषमा ने कहा, ‘6 अप्रैल को वॉशिंगटन में इस वारदात को अंजाम दिया गया था, नकाबपोशों ने स्टोर लूटा और जरयाल के सीने पर गोली मार दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हम वहां की जांच एजेंसी से संपर्क में हैं और हमें सीसीटीवी फुटेज मिल गई है, जिसके आधार पर हम मामले की जांच कर रहे हैं.’
 

Tags

Advertisement