Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने की बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर देने की घोषणा, दोनों देशों के बीच हुए 22 समझौते

पीएम मोदी ने की बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर देने की घोषणा, दोनों देशों के बीच हुए 22 समझौते

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस वक्त चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरे दिन यानी आज शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, दोनों ने 22 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

Advertisement
  • April 8, 2017 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस वक्त चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरे दिन यानी आज शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, दोनों ने 22 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए. 
 
पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने बैठक के बाद जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया. पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि इससे लड़ने के लिए दोनों देशों को साथ आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा बांग्लादेश की समृद्धि के लिए सहयोग किया, ताकि दोनों देशों के बीच बेहतर तालमेल बन सके और आगे भी करता आएगा.
 
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की कंपनियां बांग्लादेश की कंपनियों के साथ मिलकर तेल की सप्लाई पर काम कर रही हैं और इस दिशा में आगे भी कई एग्रीमेंट किए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा भी की. 
 
पीएम ने कहा कि दोनों देस साइबर, ऊर्जा, सिविल न्यूक्लियर, सिक्यॉरिटी समेत कई इलाकों में सहयोग बढ़ा रहे हैं. साथ ही आर्थिक मुद्दों पर भारत बांग्लादेश के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘भारत और बांग्लादेश की जनता के हित के लिए साथ में काम करना जरूरी है. दोनों देशों को अपने कमर्शियल रिलेशनशिप को अगले पायदान पर ले जाने की जरूरत है.’ 
 
प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश पीएम शेख हसीना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को आदर्श बताया और कहा कि आतंकवाद से लड़ाई और आर्थिक विकास के लिए दोनों देशों को साथ में काम करने की जरूरत है. साथ ही पीएम मोदी ने बांग्लादेश की जनता को नववर्ष की बधाई भी दी.
 
पीएम ने 1971 की जंग में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को सम्मानित करने के बांग्लादेश के कदम को सराहते हुए कहा कि इसने हर भारतीय की आत्मा को छुआ है. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने आज खुलना-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दे दी है.

Tags

Advertisement