Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आखिर बिक ही गया विजय माल्या का ‘किंगफिशर विला’, अब ये एक्टर हैं बंगले के नए मालिक

आखिर बिक ही गया विजय माल्या का ‘किंगफिशर विला’, अब ये एक्टर हैं बंगले के नए मालिक

शराब कारोबारी विजय माल्या का 'किंगफिशर विला' आखिर बिक ही गया है. गोवा में मौजूद माल्या के इस आलिशान बंगले को खरीदने वाला और कोई नहीं बल्कि एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी हैं.

Advertisement
  • April 8, 2017 6:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोवा: शराब कारोबारी विजय माल्या का ‘किंगफिशर विला’ आखिर बिक ही गया है. गोवा में मौजूद माल्या के इस आलिशान बंगले को खरीदने वाला और कोई नहीं बल्कि एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी हैं.
 
खबरों के अनुसार पहले इस बंगले का कोई खरीददार नहीं मिल रहा था. लेकिन चौथी नीलामी में ‘किंगफिशर विला’ को सचिन जोशी ने तोल-मोल कर खरीद लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘किंगफिशर विला’ को सचिन जोशी ने रिजर्व प्राइज 73 करोड़ रुपए से ज्यादा में खरीदा है. हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि यह कितने में बिका है.
 
इसके अलावा एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने विला के बिकने की पुष्टि जरूर की है लेकिन इस बंगले को खरीदने वाले का नाम बताने से इनकार कर दिया है. बैंकों ने यह विला बेचकर माल्या को दी गई कर्ज की राशि का एक हिस्सा वसूल लिया गया है.
 
बता दें कि माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए कर्ज लेते वक्त अपनी जिन संपत्तियों को आधार बनाया था, उनमें गोवा का यह किंगफिशर विला भी शामिल था. माल्या को कर्ज देने वाले 17 बैंकों का एक कंसोर्शियम कर्ज का 9,000 करोड़ रुपया वसूलने की कोशिश कर रहा है. इसी के तहत अब माल्या का मुंबई मौजूद किंगफिशर हाउस को भी बेचने का प्रयास जारी है.

Tags

Advertisement