लखनऊ: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की ‘दीनदयाल रसोई’ के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री ने भी गरीबों को खाना खिलाने के लिए अपना कदम बढ़ाया है. सीएम
योगी आदित्यनाथ अब लोगों को सिर्फ तीन रुपए में खाना और पांच रुपए में खाना खिलाएंगे.
दरअसल, योगी सरकार यूपी में जल्द ही ‘अन्नपूर्णा भोजनालय’ शुरू करने जा रही है. खास बात यह है कि इस भोजनालय में योगी सरकार लोगों को सिर्फ तीन रुपए में नाश्ता और पांच रुपए में पेट भर खाना खिलाएगी.
खबर के अनुसार इस योजना के तहत योगी सरकार गरीबों, मजदूरों, रिक्शा चालकों, और कम सैलरी पाने वाले नौकरीपेशा लोगों को खाना खिलाएगी. अन्नपूर्णा भोजनालय का मसौदा भी तैयार कर लिया गया है. खबर यह भी है कि सीएम योगी 12 अप्रैल को खुद इस मसौदे का प्रेजेंटेशन देखेंगे.
कैंटीन के टाइमिंग
वहीं कैंटीन के टाइमिंग की बात करें तो इस कैंटीन में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक नाश्ता मिलेगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लंच और शाम के 6 बजे से रात 9 बजे तक डिनर मिलेगा.
कैंटीन का MENU
इस रसोई में सुबह नाश्ते के मेन्यू में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकोड़ा परोसा जाएगा. वहीं खाने में रोटी, मौसम की सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेगा. अन्नपूर्णा भोजनालय यूपी के सभी 14 नगर निगमों में खोले जाएंगे.