Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली से मुंबई पहुंचे सांसद गायकवाड़, उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

दिल्ली से मुंबई पहुंचे सांसद गायकवाड़, उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

शिवसेना के विवादित सांसद रविंद्र गायकवाड़ संसद सत्र में भाग लेने के बाद आज राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचे. बताया जा रहा है कि गायकवाड़ आज शिव सेना प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात करेंगे. बोरीवली में उतरे गायकवाड़ ने विवादित कांड पर सफाई देते हुए कहा कि जब कर्मचारी ने मुझे धक्का दिया तब यह बात बढ़ी.

Advertisement
  • April 8, 2017 4:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : शिवसेना के विवादित सांसद रविंद्र गायकवाड़ संसद सत्र में भाग लेने के बाद आज राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचे. बताया जा रहा है कि गायकवाड़ आज शिव सेना प्रमुख उद्धव बाळासाहेब ठाकरे से मुलाकात करेंगे. बोरीवली में उतरे गायकवाड़ ने विवादित कांड पर सफाई देते हुए कहा कि जब कर्मचारी ने मुझे धक्का दिया तब यह बात बढ़ी. वहीं माफी मांगने के सवाल पर सांसद ने कहा कि मैंने गलती ही नहीं की तो मैं क्यों माफ़ी मांगू.
 
 
गायकवाड़ ने कहा कि मैंने गलती नहीं की इसलिए पार्टी ने मेरा साथ दिया. आज हम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करके उन्हें सारी घटना से अवगत कराएंगे. घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि मैं दिल्ली जा  रहा था. मेरा बिजनेस क्लास का टिकट था लेकिन मुझे इकोनॉमी सीट में बिठाया गया.
 
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के स्टाफ द्वारा बदतमीजी करने पर उन्होंने एक कर्मचारी को धक्का दिया. साथ ही स्टाफ ने संसद और सांसदों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने इस मामले में मीडिया ट्रायल की भी निंदा की.

Tags

Advertisement